स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के सैकड़ों शिक्षकों और स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया

0 84

नई दिल्ली,

शिक्षकों के लिए टीचर सेफ्टी एक्ट की मांग को लेकर गुरूवार क भारतीय संगठन नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों के सैकड़ों शिक्षकों और स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। र्शनकारियों ने सरकार से छात्रों, शिक्षकों और स्कूल संचालकों की सुरक्षा के केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई।

इस दौरान प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रावधान न होने के कारण यह वर्ग काफी भयभीत हैं। छात्रों के साथ स्कूल परिसर के अंदर अथवा बाहर कहीं भी घटना घटित होने पर समुचित जांच के बिना ही शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों की गिरफ्तारी के पहले सक्षम विभाग द्वारा समुचित जांच किए जाने के प्रावधान को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए। डा. शर्मा ने देशभर में ने कहा कि देशभर में तनावग्रस्त छात्रों के द्वारा आत्महत्या किये जाने की घटनों को देखते हुए । कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिये भी कानून बनाने की मांग की । उन्होंने कहा कि ज्यादातर बच्चे स्कूल में दखिला लेते ही कोचिंग सेंटर ज्वाइन करने पर मजबूर हो जाते हैं। देखा जाए तो हलात यह है कि पढाई के दवाब के कारण बच्चे के आत्महत्या करने के मामले सामने आए है। इसको रोकने के लिए सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.