Election Commission ने 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

0 47

नई दिल्ली
चुनाव आयोग ने सोमवार को इस साल होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसमें इसमें राजस्थान , मध्यप्रदेश, छत्तीगढ़, मिजोरम, तेलंगाना राज्य शामिल है। चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे पहले मिजोरम की 40 विधानसभा सीटे पर 7 नवंबर को मतदान होगा। , इसके बाद मध्यप्रदेश की 230 सीटें पर 17 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में 90 सीटें पर दो चरणों में मतदान होगा। पहला 7 नवंबर और दूसरा 17 नवंबर को होगा। फिर राजस्थान की 200 सीटें पर 23 नवंबर को मतदान किया जाएगा। इसके आखिरी राज्य तेलंगाना की 119 सीटें पर 30 नवंबर को मतदान किया जाएगा।

इन पांच राज्यों के चुनाव आने वाले 2024 में महत्वपू्र्ण भूमिका आदा करेंगें। इन पांच राज्यों में भाजपा और कांग्रेस की आमने -सामने की ठक्कर है। इनमें दो राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। और मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है। वहीं तेलंगाना एक ऐसा राज्य है जहां पर बीआरएस की सरकार है। लेकिन ये पार्टी भी कुछ ही दिन पहले यूपीए में शामिल हो गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.