जाने क्यों परेशान हैं दिल्ली पुलिस कर्मी, क्यों कहते हैं हो रही है दुर्दशा

दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त अराजपत्रित अधिकारी एशोसिएशन ने रखी आयोग गठित करने की मांग

0 80

नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस के जवान वेतन विसंगति सहित अन्य समस्याओं से परेशान हैं। दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त अराजपत्रित अधिकारी एशोसिएशन ने इन समस्याओं को दूर करने के लिए गृह मंत्रालय से एक आयोग गठित करने की मांग की है।

एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष यशपाल शर्मा और अध्यक्ष छिद्दा सिंह रावत ने रविवार को नई दिल्ली में हुए बैठक के दौरान कहा कि दिल्ली पुलिस कर्मियों की मूलभूत समस्याऐं दशकों से चली आ रही है।देश के सर्वश्रेष्ठ पेशेवर पुलिस बल होने के बावजूद कर्मचारी अनेक विभागीय परेशानीयों व वेतन विसंगती का दंश झेल रहे हैं। प्रशासन को इन समस्याओं को हल करने में कोई रूचि नहीं है। वकील जब चाहे जहां चाहे पुलिस को पीट देते हैं और प्रशासन को कुछ नहीं करता। कर्मचारियों और गृहमंत्रालय के बीच पुलिस प्रशासन अवरोध का काम करता है।

 

 

कैन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल हरिराम सिंह ने भी एशोसिएशन द्वारा उठाई गई मांगों का समर्थन किया गया है ।

 

पुलिस मुख्यालय में जिन बातों को जायज माना जाता है जब यहीं मांग पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न न्यायालयों में उठाई जाती है तो प्रशासन अपने कर्मचारियों के विरोध में तर्क देता है। चंदीगढ़ पुलिस के बराबर वेतन की माँग कई बार दिल्ली पुलिसकर्मियों के पक्ष में होते-होते प्रशासन के दोहरे रवैये के कारण दिल्ली पुलिसकर्मी न्यायालय में न्याय से वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से परेशान होकर कई पुलिसकर्मी मजबूरन आत्महत्या कर लेते हैं। सरकारी आकड़ों के हिसाब से हर वर्ष करीब 8 से 10 महिला / पुरुष पुलिसकर्मी आत्महत्या करने को मजबूर होते हैं। पिछली सदी के 7वें 8वें दशक में दिल्ली पुलिसकर्मियों की दुर्दशा जानने के लिए केन्द्र सरकार ने जस्टिस जी.डी. खोसला व जस्टिस धर्मवीर आयोग गठित किये थे। जिन्होंने दुर्दशा का आईना केन्द्र सरकार को दिखाया था। परन्तु कमियों के कल्याण के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किये गये दोनों आयोगों ने दिल्ली पुलिसकर्मियों की एसोसिएशन बनाने का सुझाव दिया था। परन्तु आई.पी.एस. अधिकारियों ने अपनी एसोसिएशन तो बना रखी है और अधिनस्थ कर्मियों की एसोसिएशन से परेशानी है। ऐसे में एसोसिएशन केन्द्र सरकार से मांग करती है कि सेवारत दिल्ली पुलिसकर्मियों की दुर्दशा का आईना देखने के लिए एक आयोग का गठन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.