बक्सर हादसे में मृतक के परिजानों को चार लाख की मदद देगी बिहार सरकार

रेवले मंत्री अश्विनी बैष्णव का कहना है इस घटना का कारण पता लगाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी.

0 115

बक्सर

बिहार के बक्सर जिले के रधुनाथपुर स्टेशन पर हुए हादसे में पीड़ितों को बिहार सरकार मुआवजा देगी। बिहार के मुख्यमंत्री ने घटना स्थल पर जायजा लेने पहुंच । उन्होंने कहा कि जानकारी दी गई है कि इस हादसे मे 4 लोगों की मौत व कई लोग घायल है। हादसे में  जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार वालों को 4 लाख और घायल व्यक्ति को 50 हजार रूपए की सहायता बिहार सरकार देगी।

एक दिन पहले ही रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली -कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई। इसमें  चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि करीब 70 लोग घायल है.ये हादसा रात 10 बजें के करीब हुआ। वीडियों में देखा जा रहा है कि थर्ड एसी की दो बोगियां पूरी तरह पलट गई। जबकि चार और बोगी पटरी से उतर गई। कुल 23 बोगिया डीरेल हुई है. मौके पर रेलवे पुलिस ने पहुंचकर राहत और बचाव काम शुरू कर दिया है। रेलवे ने बचे हुए यात्रियों को दूसरी ट्रेन से रवाना किया । रेवले मंत्री अश्विनी बैष्णव का कहना है इस घटना का कारण पता लगाने के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.