नई दिल्ली
दिल्ली में आज से दुध को लेकर परेशानी हो सकती है। दुध में कास्टिक सोडा मिलने के बाद दिल्ली दुग्ध योजना का लाइसेंस निलंबित हो गया है। भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण की क्षेत्रीय इकाई ने दिल्ली दुग्ध योजना का लाइसेंस तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस फैसले के बाद डीएमए किसी भी प्रकार से दुध का उत्पादन व ब्रिकी नहीं कर सकेगा।
डीएमएस दिल्ली में आधा लीटर, एक लीटर और पांच लीटर के पैक में दूध की सप्लाई करता है। इस दूध की सप्लाई संसद भवन, सांसदों के निवास, साउथ एवेन्यू, नॉर्थ एवेन्यू, बंगाली मार्केट में बने बूथ पर और एम्स व आरएमएल अस्पतालों में रोगियी के लिए भी होती है।