द्वारका के रखरखाव में डीडीए असफल : सोलंकी

0 50
नई दिल्ली
दिल्ली की उपनगरी द्वारका में सीवर के लीकेज से पूरी सड़क झील बन गई है। रोड संख्या 202 शिक्षा भारती स्कूल से दादा देव मंदिर तक गणेश चौक की सड़क सीवर के पानी भरी हुई है। गंदे पानी के कारण यहां से कोई गुजर कर नहीं जा सकता। बुजुर्ग, बच्चों, महिलाओं का चलना दूभर हो गया है। इस परिस्थिति में भी डीडीए के अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे पा रहे है।
लोगों की शिकायत पर राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि जहां द्वारका के सौंदर्यीकरण के लिए डीडीए वचन बद्ध है वही ऐसे दृश्यों की कमी नहीं है। सोलंकी ने डीडीए के मुख्य अभियंता व दिल्ली के मुख्यमंत्री से मांग की है कि द्वारका को साफ सुथरा रखने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दें, ताकि ऐसी घटनाएं न हों।
Leave A Reply

Your email address will not be published.