भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा की मुख्यमंत्री को शिक्षको की बात सुननी चाहिए

शिक्षकों के समर्थन में आए कपिल मिश्रा

0 100

नई दिल्ली

भाजपा के प्रदेश उपध्यक्ष कपिल मिश्रा शिक्षकों के समर्थन में आए। उन्होंने अपने X पर लिखा की केजरीवाल और आतिशी को चुल्लू भर पानी में डूब जाना चाहिए। ये दिल्ली की बेटियाँ , सरकारी स्कूल की टीचर्स महीनों से इन्हें सलैरी नहीं दी और सैलरी माँगने पर नौकारी से निकालने की धमकी दी ।सिविल लाइन दिल्ली मुख्यमंत्री के आवास के बाहर सोमवार को MCD के द्वारा हटाये गये लगभग 500 समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत शिक्षक धरने पर बैठे हैं। समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए) शिक्षक की संख्या करीब 1300 है जो साल 2011 और 2012 में एसएसए के तहत शिक्षा विभाग में काम कर रहें है। लेकिन सबसे खराब निर्णय हाल ही में 13 जुलाई 2023 को दिल्ली में बाढ़ के संकट के दौरान लिया गया। जब 201 टीजीटी और 150 पीआरटी एसएसए शिक्षकों को गलत तरीके से एमसीडी में ट्रांसफर किया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि केवल शिक्षकों की उच्च योग्यता पर विचार करके निचली कक्षाओं को पढ़ाना सही नहीं है और यह आरटीई अधिनियम 2009 में निर्धारित सिद्धांतों का उल्लंघन है, जो बच्चों को सार्थक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है वहीं, दूसरी ओर इन 350 एसएसए शिक्षकों को आरटीई अधिनियम 2009 और संशोधित आरटीई अधिनियम 2014 की आवश्यकताओं के आधार पर डीओई स्कूलों में आवंटित किया गया था, जो 35:1 छात्र शिक्षक अनुपात पर केंद्रित है। और इन एसएसए शिक्षकों के मामले में उनके पास सीटीईटी नहीं है भाग 1 जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने के लिए अनिवार्य है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.