Palestine के समर्थन में आए वामपंथी, किया जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी नौरेन ने बताया कि इजरायल-हमास के युद्ध में आम लोगों की मौत हो रही है
फिलिस्तान के समर्थन में आइसा व इंडियन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन समेत अन्य संगठनों ने सोमवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी हाथों ने बैनर लिए हमास इजरायल युद्ध बंद करो के नारे लगते दिखाई दिए। प्रदर्शनकारी नौरेन ने बताया कि इजरायल-हमास के युद्ध में आम लोगों की मौत हो रही है। यह मानवता के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने आगे बताया कि दोनों को जल्द-जल्द से युद्ध विराम कर देना चाहिए। वहीं, कुछ देर बाद ही पुलिस ने सारे प्रदर्शनकरियों को हिरासत में ले लिया।
बात दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का लगभग 9वां दिन है। इजराइल ने गज़ा में बिजली, पानी , राशन सब बंद कर दिया है। जो रिर्जव चीज़े कर रखी थी। वो सब खत्म होने वाली है। यह तक की इजराइल ने उत्तरी ग़जा में रहे लोगों को दक्षिणी ग़जा जाने को कहा है। इस समय उत्तर गज़ा में लगभग 11 लाख लोगों है। जिन्हें अचानक से दक्षिण गज़ा जाने को कहा है। इस समय गज़ा में रह रहे लोगों के पास किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार इजराइल ने हमास के 2300 मारे गये है. वहीं दूसरी ओर हामस ने इजराइल के 1300 लोगों मरे गये है।