नई दिल्ली
पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधायक मनीष सिसोदिया जेल में रहते हुए भी विधानसभा के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा के तमाम प्रयासों और षड्यंत्रों के बावजूद पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य नहीं रुकेंगे। इस दिशा में मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से एमएलए फंड द्वारा पटपड़गंज में विभिन्न विकास कार्य को कराने की मंजूरी मांगी थी। कोर्ट की मंज़ूरी के तुरंत बाद सभी संबंधित विभागों को पत्र भेज दिया गया है, ताकि पटपड़गंज में विकास कार्य शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शनी अपार्टमेंट, एम्स अपार्टमेंट की सभी टूटी सड़कें तोड़कर नई सड़कें की माँग की है। इसमें, मंडवाली, चन्दर विहार, फ़ज़लपुर एक्सटेंशन, स्कूल ब्लॉक, उँचेपर, वेस्ट विनोद नगर इलाकें शामिल है।
पार्कों में लगाए जाएँगे 200 से अधिक बेंच
मनीष सिसोदिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 28 पार्कों में 200 से अधिक बेंच लगाने की बात कही है यह ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों की माँग को देखते हुए विधानसभा के 5 अपार्टमेंट काम्प्लेक्स को तैयार किए जाने की मांग को रखा हैं। विधानसभा में लोगों की माँग पर मानस अपार्टमेंट, निर्माण अपार्टमेंट, आकाश दर्शन अपार्टमेंट, नवकूंज अपार्टमेंट व आकाश भारती अपार्टमेंट में बैडमिंटन कोर्ट तैयार किया जाएगा। इस बाबत विधायक मनीष सिसोदिया ने संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्र लिखा है।