नई दिल्ली
सेंट्रल दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में स्थित एक फ्लैट में रविवार को आग लगने के बाद छह बच्चों समेत 16 लोगों को बचाया गया। संकरी गली में स्थित मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आग लगने के बाद लोग चीखते और चिल्लाते नजर आये। इस घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने आठ फायर टेंडर ने मौके पर रवाना कर दिया। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। लोग इधर-उधर भागते नजर आये. इलाके के लोगों के चेहरे पर आग का खौफ साफ दिखाई दे रहा था। उधर, डीएफएस के अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि संबंधित पुलिस थाने को भी सूचित किया गया। हमने छह बच्चों, सात महिलाओं और तीन पुरुषों सहित कुल 16 लोगों को बचाया। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान चुनौतीपूर्ण था क्योंकि फ्लैट के अंदर एलपीजी सिलेंडर फट गया था। डीएफएस के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और इस दौरान कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आग घर की दूसरी मंजिल पर लगी थी।