MLA Shivcharan Goyal ने अधिकारियों के साथ हैदर पुर प्लांट का लिया जायजा

विधायक गोयल ने जनता को इस प्रौद्योगिकी के महत्व के बार में बताया की कैसे पीने का पानी साफ किया जाता है

0 111

नई दिल्ली,

मोती नगर विधायक शिवचरण गोयल ने अधिकारियों के साथ बुधवार को पीने के पानी को साफ करने वाले हैदर पुर प्लांट का दौरा किया । इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान, गोयल ने पीने के पानी को साफ करने वाले नवाचारिक तंत्र के कार्य का मौजूदा स्थिति की जांच की। विधायक गोयल ने जनता को इस प्रौद्योगिकी के महत्व के बार में बताया की कैसे पीने का पानी साफ किया जाता है। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से  दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों के योगदान और संघर्ष के लिए सहारना व्यक्त की । इस प्रशंसनीय प्रयास के साथ, विधायक गोयल ने एक और चरण में क्षेत्र में पानी के स्तर को बेहतर बनाने के प्रति अपनी संकल्पना को पुनर्निर्धारित किया है, जिससे जनता को और बेहतर पीने का पानी मिल सके। दिल्ली सरकार के जनता के लिए कई तरह की सुविधा उपलब्ध कार्रवाई है। जैसे , जनता के लिए 200 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओँ को बस में फ्री यात्रा, मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधा आम जनता  के लिए केजरीवाल सरकार मूहिया करवाई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.