Asha workers कल करेंगी सौरभ भारद्वाज के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन चिराग दिल्ली के मजेंटा मेट्रो लाइन के गेट न. 5, से  सौरभ भारद्वाज के घर तक जुलूस के रूप में होगा

0 232

नई दिल्ली

आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर दिल्ली स्वास्थ मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास के बाहर  27 अक्टूबर 2023 को समय 1 बजे धरना प्रदर्शन करेगी। ये धरना प्रदर्शन चिराग दिल्ली के मजेंटा मेट्रो लाइन के गेट न. 5, से  सौरभ भारद्वाज के घर तक जुलूस के रूप में होगा।  तथा वहीं पर 36 घंटे, रात और दिन का विरोध धरना-प्रदर्शन भी होगा। और आशाओं की मांगो, समस्याओं और सरकार के अनदेखी के खिलाफ पर्चा बाटेंगा।दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दावा यूनियन), सम्मबद्ध, ए आई यू टी यू सी, की तरफ से घोषित आशा वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल का 61 वां दिन है। दिल्ली सरकार के उदासीन रवैया से दिल्ली की आशाएं आक्रोषित है कि जनता और महिलाओं की बात करने वाली  अरविंद केजरीवाल सरकार आशा हड़ताल के 61 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुध नहीं ले रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली सरकार अब केवल वोट की राजनीति कर रही है, जनता और कर्मचारी की समस्यायों-तकलीफो से कोई लेना देना नहीं है। ये बेहद चिंतनीय विषय है। दिल्ली की हड़ताली आशा बहनो ने ठना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.