सिसोदिया की ज़मानत याचिका खारिज होने पर मंत्री आतिशी ने क्या कहा
मंत्री आतिशी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने ED के खिलाफ काफी तीखी टिप्पणियाँ की थीं
दिल्ली में शराब घोटले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने पर आम आदमी ने असहमति जताई है। इसको लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने ED के खिलाफ काफी तीखी टिप्पणियाँ की थीं। उन्होंने बार-बार ये पूछा कि मनीष सिसोदिया के पास पैसा किस तहर से आया?… ED उसका कोई भी सबूत नहीं रख पाई लेकिन इतनी तीखी टिप्पणी करने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट ने उसके विपरीत आदेश दिया है। हम सम्मानपूर्वक सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सहमत नहीं हैं… आगे क्या कानूनी कार्रवाई हो सकती है उसपर निर्णय लिया जाएगा।”