भ्रष्टाचार के खिलाफ दावा करने वाली पार्टी बेनकाब -धर्मेंद्र प्रधान
केजरीवाल से सीबीआई ने 16 अप्रैल को तकरीबन 8 घंटे की पुछताछ
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटले को लेकर देर रात सोमवार को ईडी ने 2 नवंबर को दफ्तर पेश होने का नोटिस जारी किया। इससे पहले सीबीआई ने 16 अप्रैल को तकरीबन 8 घंटे की पुछताछ की थी. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता जो पार्टी जन आंदोलन से आने और भ्रष्टाचार के खिलाफ होने का दावा करती थी, वह अब बेनकाब हो गई है। उनके खिलाफ कई आरोप हैं। यह उनकी सरकार की शराब नीति के बारे में है, इसलिए एक सीएम के रूप में उन्हें जवाब देना होगा एजेंसियां अपना काम करेंगी। मुख्य चिंता उन पर लगे आरोप और उसके सबूत को लेकर है।”