Diwali से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी
सिलेंडर के दामों उछल मुंबई, कलकत्ता और चेन्नई जैसे शहरों में देखने को मिला
नई दिल्ली
दिवाली से पहले सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता को बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) बढ़ा दिये हैं इसमें कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Price) में बढ़ोतरी हुई है। 1 नवबंर से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतो में 101.50 रुपये बढ़ाया है। त्यौहारों के सीजन में सिलेंडर के कीमत बढ़ने से लोगों को बड़ा झटका लगा है। वहीं, ATF यानी एविएशन फ्यूल की कीमतों को 1074/KL घटाया गया है। हालांकि, एविएशन फ्यूल के महंगे होने का असर टिकटों की कीमत पर शायद ही पड़ेगा। क्योंकि डिमांड ज्यादा होने से पहले ही हवाई किराया महंगा है। इंडिगो ने तो फ्यूल सरचार्ज भी लगाया हुआ है।
1 नवंबर यानी बुधवार से 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 1833 रुपये का मिलेगा।। यह ही पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। सिलेंडर के दामों उछल मुंबई , कलकत्ता और चेन्नई जैसे शहरों में देखने को मिला है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1785.50 रुपये, कोलकाता में 1943 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये का मिलेगा।