Arvind Kejriwal ने ED को भेजा जवाब, बोले – नहीं आऊंगा मैं ऑफिस

मेल के जरिए दिया जवाब, कहा नोटिस वापस लो

0 34

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीरवार सुबह ईडी को अपना जवाब भेज दिया है। केजरीवाल ने कहा है कि ईडी का समन नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस बीजेपी के इशारे पर भेजा गया था। नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया था कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए ना जा सकूं। ईडी को तुरंत इस नोटिस को वापस लेना चाहिए।

केजरीवाल ने वीरवार को सुबह ईडी को मेल के जरिए अपना जवाब भेजा। इसमें उन्होंने बता दिया है कि पहले से मध्य प्रदेश में आज उनका राजनीतिक कार्यक्रम तय है है। चुनावी व्यस्तता के कारण से वह अभी ईडी दफ्तर नहीं आ सकेंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल अब कब ईडी दफ्तर जाएंगे या इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी द्वारा केजरीवाल को शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तलब किए जाने से आम आदमी पार्टी विपक्ष पर हमलावर है। इसके अलावा आप के नेताओं को उनके पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर सता रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.