Health Minister के घर के बाहर हल्ला बोलेगी आशा वर्कर्स

आशा वर्कर्स की हड़ताल के 67 वें दिन आशाओ के धरनास्थल पर समर्थन देने आए किसान आंदोलन के राष्ट्रीय नेतागण

0 24

नई दिल्ली
अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही आशा वर्कर्स मंगलवार से स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। अभी विरोध प्रदर्शन सिविल लाइन स्थित ट्रामा सेंटर के नजदीक हो रहा है, जो 7 नवंबर से चिराग दिल्ली में शुरू होगी।

दिल्ली आशा वर्कर्स एसोसिएशन (दावा  यूनियन) के तरफ से घोषित आशा वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल का गुरुवार को 67 वां दिन हो गए। इस दौरान  आशाओ के आंदोलन को AIKKMS के राष्ट्रीय अध्यक्ष काॅ सत्यवान और राष्ट्रीय महासचिव काॅ  शंकर घोष ने धरनास्थल पर आकर समर्थन दिया और कहा कि देश के किसान आशाओ के आंदोलन के साथ हैं।
सरकार से मांग करते हैं कि आशा  वर्कर्स की जायज व न्यायपूर्ण मांग को तुरंत पुरा करें। सभा को बैंगलोर से आई किसान नेत्री काॅ नगम्मा, दावा यूनियन की कार्यकारी अध्यक्ष  शिक्षा राणा, अध्यक्ष सोनू, महासचिव उषा ठाकुर, सरोज,  कुसुम, रेखा शर्मा,  रेणु के अलावा और एआईयूटीयूसी के  राज्य अध्यक्ष हरीश त्यागी, सचिव मैनेजर चौरसिया, सलाहकार प्रकाश देवी ने संबोधित करते हुए ऐलान किया कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ 27 अक्टूबर को हुई सौहार्द पूर्ण वार्ता के बाद अभी तक भी मांगों को पूर्ण करने की घोषणा नहीं की गई।

सरकार के रवैए से आशा वर्कर्स  न केवल आहत हुई हैं बल्कि बहुत रोष में भी है। आज दावा यूनियन ये ऐलान करती है कि आने वाले 7 नवंबर से स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर चिराग दिल्ली में आशाएं रात दिन का धरना प्रदर्शन करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.