नई दिल्ली
दिल्ली में बढ़ते को देखते हुए दिल्ली सरकार ने GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया है। इसमें दिल्ली में चलने वाले बीएस3 और बीएस4 के वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली में वायु प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार कई कदम उठा चुकी है लेकिन, देखा जाए तो सब फेल है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए विंटर एक्शन के प्लान लागू किया था. जिमसें तकरीबन 13 हॉटस्पॉट को चिन्हित करके उन इलाको पर काम किया लेकिन देखा जाए तो उसका कोई फायदा देखने को नहीं मिला है। डॉक्टरों ने अस्थामा के मरिजों को सलाह दी है। कि कुछ दिनों के लिए दिल्ली से बाहर चले जाईए क्योंकि दिल्ली का प्रदूषण स्थर बहुत गभीर स्थिति में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता आज ‘गंभीर’ श्रेणी में है।