लखनऊ में कपड़ा कारोबारी ने बच्चों के सामने पत्नी को मार डाला

पड़ासियों ने फ्लैट में बंद किया तो आरोपी पति बालकनी से कूदा

0 196

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बड़ी वारदात से सनसनी फैल गयी। यहां शहर के महानगर पेपर मिल कालोनी स्थित अलाया अपार्टमेंट में कपड़ा कारोबारी आदित्य कपूर ने बच्चों के सामने ही निजी स्कूल में शिक्षिका शिवानी (35) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वह देररात शराब पीकर लौटा था। दरवाजा खोलने में देेर होने पर पत्नी से मारपीट की। घर में घुसते ही अपने दो मासूम बच्चों के सामने शिवानी पर ताबड़तोड़ तीन वार किए। बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसी जुट गए और आदित्य को फ्लैट में बंद कर दिया। वह बचने के लिए बालकनी से नीचे कूद गया। इससे उसके सिर में चोट आयी। पुलिस ने आरोपी पति आदित्य कपूर को अस्पताल भेजा। मृतका शिवानी के पिता ने आदित्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर,पुलिस ने आदित्य को अपने अधिरक्षा में ले लिया है।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच भी कराई। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस की अब तक की जांच में आपसी विवाद की वजह से वारदात देने की आशंका है।
फ्लैट निवासी शिवानी कपूर महानगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कॉमर्स की शिक्षिका थीं। वह अपने 14 वर्षीय बेटे शोहम व 13 साल की बेटी पहल के साथ रहती थीं। आपसी विवाद की वजह से पति आदित्य कुछ महीनों से अलग रह रहा था। कभी कभार वहां आता जाता रहता था। शनिवार रात करीब बारह बजे वह फ्लैट पर पहुंचा। दरवाजा न खोलने पर वह बाहर से ही गाली गलौज करता रहा। जैसे ही दरवाजा खुला वह भीतर जाकर शिवानी को पीटने लगा।
दोनों बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन आदित्य पर कोई असर नहीं पड़ा। इसी दौरान उसने किचन में रखे चाकू से शिवानी के पीठ पर वार पर वार कर दिए। वह बेसुध होकर गिर गईं। झगड़े की आशंका पर उनके सामने वाले फ्लैट में रहने वाले शहनवाज ने उनका दरवाजा खटखटाया। शोर सुनकर पड़ोसी भी जुट गए। दरवाजा खोला गया तो खून से लथपथ शिवानी को देखा। गार्ड को बुलाकर शिवानी को बाहर निकाला। तभी आदित्य फ्लैट की बालकनी से कूदकर भाग निकला। पड़ोसी व पुलिस शिवानी को लेकर पहले निजी और फिर ट्रामा पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। इधर, कारोबारी आदित्य किसी तरह से ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। इस दौरान उसने एक रिश्तेदार को फोन करके घटना के बारे में बताया। इसके बाद रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी।
आदित्य कपड़ों का कारोबार करता है। कोरोना काल में उसकी दुकान बंद हो गई थी। तब से वह अपने मामा की अमीनाबाद दुकान में काम करने लगा था। पड़ोसी के मुताबिक आदित्य अक्सर शराब पीकर वहां आता था। विवाद करता रहता था। शनिवार रात को भी वह शराब के नशे में था। चूंकि शिवानी का उससे झगड़ा चल रहा था, शायद इसलिए वह दरवाजा नहीं खोल रही थीं। उसने कई बार कॉल भी की, जो रिसीव नहीं की। इसलिए वह भड़क गया। जब दरवाजा खुला तो सीधे शिवानी पर हमला कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि शिवानी को मार दिया।
डीसीपी सेंट्रल अपर्णां रजत कौशिक ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर आदित्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह पुलिस हिरासत में है। वह घायल है और उसका इलाज चल रहा है। जांच के बाद आगे की र्कारवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.