Haryana में जहरीली शराब के कारण लोगों की मृत्यु का कौन जिम्मेदार

हरियाणा की युवा पीढ़ी को नशे में डूबो रही भाजपा सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

0 259

हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब के कारण 7 लोगों की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने खट्टर सरकार को घेरा । उन्होंने कहा है कि हरियाणा के हर एक इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है।  जिसपर भाजपा गठबंधन सरकार लगाम लगाने में नाकाम साबित हुई है। हरियाणा की भाजपा सरकार युवा पीढ़ी को नशे में डूबा रही है। डॉ. सुशील गुप्ता  ने कहा है कि हरियाणा में महिला असुरक्षित महसूस करती है। और हरियाणा में सरकार और माफिया की मिलीभगत से अवैध ठेके चल रहे हैं। नेताओं के संरक्षण में नकली शराब की फैक्ट्रियां चल रही हैं।

सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा है कि पिछले दिनों फरीदाबाद में भी अवैध शराब बनाने का एक मामला सामने आया था, जिसमें महंगी और ब्रांडेड शराब के नाम पर मिलावटी शराब की बिक्री होती थी। इसमें  प्लांट में थीनर से शराब बनाकर और पैक कर 6000 रुपए की शराब 600 रुपए में बाजार में बेची जाती थी। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी शराब से हरियाणा में चार युवकों की मौत हो गई थी ये नहीं बल्कि नवंबर, 2020 में भी सोनीपत में जहरीली शराब पीने से 29 लोगों की जान चली गई थी। यहां तक की कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.