दिवाली में चाइनीज उत्पादों के विरोध में उतरा CTI, अभियान चलाकर स्वदेशी सामानों को खरीदने की गुहार
इस बार दिवाली पर दिल्ली के बाजारों में जमकर बिक रहे स्वदेशी सामान
नई दिल्ली। दिवाली करीब है, फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियां तरह-तरह के ऑफर्स चलाती हैं, बड़े विज्ञापन देती हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने का प्रयास करती हैं, चीन का बना सामान भी बाजारों में दिवाली पर जमकर बिकता है।
इसको लेकर आज शुक्रवार को कनॉट प्लेस में व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने एक अभियान चलाया। जिसमें दिल्ली के अलग-अलग बाजारों के व्यापारी संगठन शामिल हुए।
CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि CTI दिल्ली और देश के तमाम व्यापारियों के बीच अभियान चला रहा है कि सभी परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मार्केट में निकलें।
नजदीकी दुकानदार से जरूरत का सामान, सजावटी सामान, मिठाई, ड्राइफ्रूट्स, जूलरी, कपड़े, फुटवियर्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, खिलौने, रसोई के सामान, उपहार की वस्तुएं, होम फर्नीशिंग, फर्नीचर, कॉस्मेटिक, पूजन सामग्री खरीदें।
ई-कॉमर्स खरीदारी से बचें
भागीरथ पैलेस मार्केट में भारत निर्मित लाइटिंग की जबरदस्त सेल हो रही है। बाजारों में अलग-अलग वस्तुएं मेड इन इंडिया बिक रहे हैं। चाइनीज माल की मांग घटी है। अब दिये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, शुभ-लाभ, स्वास्तिक, ऊं जैसी प्रतीक स्थानीय शिल्पकार बना रहे हैं।
CTI की मुहिम है कि ऑनलाइन खरीदारी और चाइनीज सामान की खरीददारी से परहेज करें।
कोरोना काल में काफी बिजनेस ई-कॉमर्स पर शिफ्ट हुआ, जिसका व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ा। बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियों के ऑर्डर में फर्जीवाड़ा भी देखने को मिलता है। ऑर्डर कुछ करते हैं और डिलिवर कुछ होता है। पैकेट खोलने पर नकली सामान या कटा-फटा सामान भी मिलता है। महामारी में पड़ोसी दुकानदार ने जान पर खेलकर आपूर्ति बरकरार रखी। मुश्किल वक्त में ग्राहकों को उधार भी दिया। कोरोना में कई दुकानदारों ने जान भी गंवाई।
इसीलिए CTI की गुहार है कि पड़ोस के दुकानदार का व्यापार बढ़ाएं। वो सामान की अदला-बदली करता है। साख कायम रखने के लिए माल की गुणवत्ता ध्यान रखती है। ई-कॉमर्स कारोबार में अधिकतर विदेशी कंपनियां पैसा इकट्ठा करती हैं, जिससे देसी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता है। शॉपिंग का जो मजा दुकान पर है, वो स्क्रीन पर नहीं है।