BJP वोटो के लिए धार्मिक उत्पाद फैलाने का षडयंत्र रच रही है -अभिषेक जैन बिट्टू

महावीर जयंती पर झूठा बयान देने की बजाय, अमित शाह अपने पूर्व सांसद महेश गिरी की धमकी पर चुप क्यों है

0 38

जयपुर

राजस्थान में चुनावी माहौल लगातार अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है तो वही दूसरी तरफ नेताओं की बयान बाजी भी अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। नागौर जिले के कुचामन सिटी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता अमित शाह ने अपने राजनीतिक स्वार्थ को साधने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगाने का झूठा बयान दिया था। जिसके बाद जेसे ही यह खबर जैन समाज के पहुंचने लगी तो जैन समाज अमित शाह के इस बयान की निंदा कर रहा है।

अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की राजस्थान में चुनाव चल रहे है हर दल अपने प्रयाशियों को जितवाने में लगे हुए और प्रचार – प्रसार व चुनावी सभाएं कर रहे है। जो सबका अधिकार है करना भी चाहिए। किंतु भाजपा जिस प्रकार से धर्मों का सहारा लेकर लोगों को बरगलाने रही है उससे साफ जाहिर होता है की ” भाजपा वोटो के लिए धार्मिक उत्पाद फैलाने का षडयंत्र रच रही है जिससे सभी धर्मों के लोगों का ध्रुवीकरण हो सकें और भाजपा को आसानी से जीत मिल सके। अमित शाह को आजतक कभी जैन समाज की याद नहीं आई, अचानक महावीर जयंती कहा से याद आ गई, अमित शाह ने अपने स्वार्थ के लिए महावीर जयंती पर जो झूठा बयान दिया है उसके लिए माफी मांगे और इतिहास को पढ़े आजतक महावीर जयंती पर किसी भी सरकार ने कोई प्रतिबंध नही लगाया, केवल वर्ष 2020 में महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगा था क्योंकि उस दौरान कोरोना का डर पूरे देश पर थोपा गया था, वह प्रतिबंध लगाने वाली भाजपा की सरकार थी।

अभिषेक जैन बिट्टू ने जारी विज्ञप्ति के मध्य से यह भी कहा की अमित शाह को झूठ बोलने के लिए भगवान महावीर स्वामी का सहारा नही लेना चाहिए, अगर उन्हें जैन समाज और जैन धर्म की इतनी ही चिंता है तो भाजपा के पूर्व सांसद महेश गिरी पर आजतक क्यों चुप है, महेश गिरी ने 28 अक्टूबर को खुले मंच से जैन साधुओं के सर धड़ से अलग करने की धमकी दी है जिस पर जैन समाज लगातार केंद्र और गुजरात सरकार से कार्यवाही मांग कर रहा है किंतु केंद्र और गुजरात सरकार सहित पूरी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मुंह पर ताले लगे हुए है क्योंकि महेश गिरी भाजपा का नेता है। अमित शाह को पहले खुद की पार्टी के नेता महेश गिरी पर बयान देना चाहिए उस पर कार्यवाही करवानी चाहिए। उसके बाद भगवान महावीर स्वामी, जैन धर्म और जैन समाज का सहारा लेना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.