राजस्थान
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बीच राजस्थान के विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज़ है। बीते दिनों आए सर्वे में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। राजस्थान के जोधपुर से 120 किलोमीटर दूर फलोदी गांव है. जहां पर सट्टा बाजार लगता है जिसमे होने वाले चुनाव में अनुमान लगया जाता है कि चुनाव में कौन जीतेगा, कौन हारेगा। माना जाता है कि फलोदी का सट्टा कभी चूकता नहीं। इस गांव में जो अनुमान लगया जाता है वो सटीक होता है. फलोदी देश के बड़े सट्टे बजारों में एक माना जाता है। यहां पर केवल राजनैतिक चुनाव ही नही बल्कि क्रिकेट, आईपीएल, बारिश पर भी सट्टा लगया जाता है। राज्य में इसकी चर्चा इसलिए होती है कि भले सीटों में कुछ उन्नीस बीस हो जाए लेकिन पूरा अनुमान गलत नहीं होता है।