शर्मनाक! LUCKNOW के बलरामपुर अस्पताल के बाहर दो घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा युवक का शव, हाथ में लगा था विगो

सड़क पर शव देख गुजरते रहे अस्पताल के अफसर, डॉक्टर व कर्मचारी

0 88

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। बलरामपुर अस्पताल के बाहर शनिवार दोपहर को वीगो लगे करीब 48 वर्षीय युवक का शव करीब दो घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। अस्पताल के अफसर, डॉक्टर व कर्मचारी से लेकर आस-पास राहगीर सड़क पर शव को देखकर गुजरते रहे। किसी ने भी उसे अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाने की कोशिश नहीं की। कुछ राहगीरों व नर्सों ने फोन मिलाया तो एंबुलेंस भी 20 मिनट बाद पहुंची। बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। उसके शव को मच्र्यूरी में रखवाया गया है।

इधर, मामले ने जब तूल पकड़ा तो बलरामपुर अस्पताल के अफसरों में खलबली मच गई। मृत युवक का वीगो लगा फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। सीएमएस डॉ. अतुल मल्होत्रा ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि मृत युवक का बलरामपुर अस्पताल से कोई वास्ता नहीं है। वीरागंना अवन्तीबाई महिला चिकित्सालय (डफरिन) के पीछे सड़क पर युवक अचेता अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। जबकि युवक के हाथ में वीगो लगा हुआ था। ऐसे में संदेह है कि मृत युवक बलरामपुर अस्पताल के लावारिस वार्ड में भर्ती था।
अब सवाल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाया जा रहा है कि युवक कब और कैसे सड़क पर पहुंचा? उसको किसी वाहन ने टक्कर मारा या फिर हत्या कर उसका शव अस्पताल के बाहर फेंका गया था। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। वहीं वजीरगंज पुलिस भी इस घटना से अंजान रही। जबकि अस्पताल परिसर में ही पुलिस चौकी बनी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस घटना की जानकारी नहीं है। इससे पहले भी बलरामपुर अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई थी। पर, कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.