नई दिल्ली
द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार में पूर्वांचल के लोगों ने स्थानीय भक्तों के साथ छठ का पर्व सोल्लास मनाया। इस उपलक्ष्य में अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर आराधना की गई। प्रत्येक वर्ष की भांति आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने छठ घाट स्थल पर पहुंच कर सूर्योपासना की और अस्ताचल सूर्य को नमन किया। भक्तों को संबोधित करते हुए सोलंकी ने कहा कि आस्था पवित्रता संयम नियम स्वच्छता का यह पर्व कई मायनों में हमारे जीवन को प्रभावित करता है। श्रद्धा विश्वास के इस पर्व में धीरे धीरे भक्तों की संख्या बढ़ती हुई दिखती है। उन्होंने श्रद्धा भक्ति आस्था के पर्व , छठ सूर्योपासना की प्रथम बेला संध्या काल में अस्ताचल सूर्य के अर्घ्य के लिए सभी भक्त जनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने उन महाव्रती भक्तों के लिए जिन्होंने चार दिनों तक कठोर साधना द्वारा मां की आराधना की है उन्हे साष्टांग दंडवत किया और कहा कि छठ माता उन्हे दीर्घायु के साथ सुख समृद्धि यश एवम प्रतिष्ठा प्रदान करें।मधु विहार बी ब्लॉक , ए वन एवम सी वन ब्लॉक में आयोजित छठ पूजा में सोलंकी ने पूजा अर्चना की। पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील पांडे ने प्रधान रणबीर सोलंकी एवम सचिव जगदीश नैनवाल को सम्मानित किया।