रेलकर्मी सहित सभी सरकारी औद्योगिक संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा अनिष्चितकालीन हड़ताल के लिए 21-22 नवम्बर 2023 को ‘‘गुप्त मतदान‘
नई दिल्ली
पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मंच की 10 अगस्त, 2023 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में आयोजित ऐतिहासिक रैली और आल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के मुम्बई में दिनांक 8 एवं 9 नवम्बर 2023 को आयोजित वाषिक अधिवेशन में लिये गये निर्णय के अनुसार रेल कर्मचारियों, रक्षा विभाग के कर्मारियों सहित तथा अन्य सरकारी औद्योगिक संस्थानो के कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिनांक 21-22 नवम्बर 2023 को पूरे भारतीय रेलवे, रक्षा विभाग के साथ अन्य सरकारी औद्योगिक सस्थानो में देंशव्यापी हडताल के लिए ‘गुप्त मतदान कराया जायेगा जिसके आधार पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अनिष्चित कालीन हडताल की तिथि निर्धारित की जायेगी।
आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री एवं ‘पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के संयोंजक शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की एकं सुत्रीय मांग को लेकर ‘पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मंच‘ की 10 अगस्त, 2023 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में आयोजित ऐतिहासिक रैली और मुम्बई में 8-9 नवम्बर, 2023 को आयोजित एआईआरएफ के 99वें वार्षिक अधिवेंशन में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया था कि हडताल के निर्णय हेतु उनका मत जानने हेतु दिनांक 21 और 22 नवम्बर 2023 को पूरे भारतीय रेलवे के साथ-साथ रक्षा विभाग व अन्य सरकार औद्यौगिक सस्थानो में गुप्त मतदान द्वारा सरकारी कर्मचारियों की राय ली जायेगी और उनके मतदान के आधार पर अनिष्चित कालीन हडताल की तिथि सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने बताया कि अगर 60 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी हडताल के प़क्ष में अपना मत दे देते है तो जनवरी या फरवरी में अनिश्चित कालीन हडताल हेतु नोटिस सरकार को दे दी जायेगी।