trade fair में इस बार बिहार पवेलियन कई मायने में है खास
विजीटर्स निवेशक एवं बिहार के नए उद्यमियों के सुविधा का संगम है बिहार पवेलियन
नई दिल्ली
इस बार ट्रेड फेयर में आपको बिहार पेवेलियन में जहां एक तरफ बिहार के नायब उत्पाद के बिक्री सह प्रदर्शनी के स्टॉल मिलेंगे वहीं दूसरी तरफ “इन्वेस्ट बिहार” के नाम से उद्यमियों एवं निवेशकों के लिए पवेलियन में लाउंज एवं हेल्प डेस्क बनाया गया है तथा दोनों का अलग अलग व्यवस्था किया गया है l यही बिहार पवेलियन को दूसरे पेवेलियन से अलग एवं खास बनाता है l निवेशकों को जहां चर्चा के लिए अलग गलियारा है वहीं स्टॉल के एवं यहां आने वाले के दर्शकों के लिए अलग गलियारा
एक ओर जहां बिहार पेवेलियन में बिहार के उत्पाद लोगों को लुभा रहा है वहीं दुसरी ओर इन्वेस्ट बिहार के माध्यम से निवेशकों को बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहा हइन्वेस्ट बिहार, एडवांटेज बिहार, स्टार्टअप बिहार, एमएसएमई बिहार एवं बिहार है तैयार के लाउंज एवं हेल्प डेस्क पर रोज काफी संख्या में उद्यमी एवं निवेशक पधार रहे हैं lइस बार बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल लगाए गए हैं l तथा इस बार नए उद्यमियो का भी खास ध्यान रखा गया है l कई ऐसे युवा उद्यमी हैं जिनको पहली बार स्टॉल मिला है इन स्टॉल को एमएसएमई, स्टार्टअप, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई तथा हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट एवं खादी के स्टॉल के रुप में बांटा गया है तथा इनसे जुड़े बिहार के उद्यमियों को स्टॉल मुहैया कराया गया है l