द्वारका को गंदा कर रहे निगम के सफाई कर्मचारी, जाने लोग क्यों हो रहे हैं परेशान

गंदगी के कारण लोगों का आना जाना हुआ दूभर : सोलंकी

0 129
नई दिल्ली
दिल्ली नगर निगम चाहे साफ-सफाई की बात करती हो, लेकिन सफाई कर्मचारी द्वारका को गंदा करने मे लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारियों की मनमानी व लापरवाही के कारण लोगों का रास्ते पर चलना दूभर हो गया है। द्वारका ए वार्ड न 121 आदर्श अपार्टमेंट पॉकेट 16 और पालम ड्रेन के बीच से निकलने वाली सड़क पर दोनों ओर अतिक्रमण कर सफाई कर्मचारी कूडे का ढेर लगा रहे हैं।
इस बारे में मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान और राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि इस रास्ते से पूरे मधु विहार आदर्श अपार्टमेंट और नजदीक के मोहल्लों का आना जाना है लेकिन कूडें के अंबार देखकर लोग परेशान हो रहे हैं।
सोलंकी ने बताया कि पिछले दिनों नजफगढ़ जोन के उपायुक्त ने क्षेत्र का दौरा किया था। साथ ही मौके पर इन कूड़े को देखकर उन्होंने संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की बात की थी। लेकिन उनके आदेश के बाद भी कुछ नहीं हुआ।
अपार्टमेंट के कुछ लोगों का कहना है कि निजी सफाई कर्मचारी यहां कूड़े डालते है लेकिन सोलंकी ने बताया कि आदर्श अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन डी जोशी ने बताया कि उनके तरफ से किसी भी निजी कर्मियों को वहां कूड़े डालने को मना किया गया है। सोलंकी ने कहा कि उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियाें को लिखित शिकायत दी है परंतु उपायुक्त के आदेश के बावजूद इसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.