Trade Fair के अंतिम रविवार को दिल्ली पवेलियन में उमड़ी भीड़

दिल्ली पवेलियन में दिल्ली मशरुम हब स्टॉल के मशरुम कुकीज, नमकीन एवं चॉकलेट के दीवाने हुए लोग 

0 55

नई दिल्ली

ट्रेड फेयर के अतिम रविवार दिल्ली पवेलियन सहित सभी पवेलियन में जमकर भीड़ उमड़ी एवं लोग पेवेलियन के सभी स्टालों पर जमकर खरीदारी करते देखे गए।

42वें भारतीय अतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में दिल्ली सरकार के डीएसआईआईडीसी द्वारा आयोजित दिल्ली पवेलियन में कामिनी के दिल्ली मशरूम हब के एस 15 स्टॉल पर मसरूम एवं मिलेट्स के 15 से अधिक प्रकार के ऑर्गेनिक उत्पाद ने लोगों को खूब आकर्षित किया l यहां पर मसरूम के कुकीज, नमकीन एवं चॉकलेट की लोगों ने जमकर खरीदारी की l दिल्ली मसरूम हब स्टॉल की संचालिका कामिनी ने बताया कि हमारे स्टॉल पर मसरूम एवं मिलेट्स के शुद्ध ऑर्गेनिक उत्पाद हैं l हम इसमें चीनी मैदा या किसी प्रकार के कलर का प्रयोग नहीं करते हैं l पिछले दो साल से घर से ही सेल्फ हेल्प ग्रुप के तहत यह उद्योग चला रही है एवं 5 से 7 महिला काम करती है l कामिनी का कहना है कि लोगों के स्वाद के साथ सेहत का भी खास ध्यान रखते हुए हम चीनी के बदले हनी, मैदा के बदले ओट्स का प्रयोग करते हैं l मेले में हमारे स्टॉल पर सबसे ज्यादा मशरूम के कुकीज, चॉकलेट एवं नमकीन की बिक्री हुई है l कामिनी ने कहा कि इनके स्टॉल पर 150 से लेकर 350 तक के उत्पाद उपलब्ध हैं l

Leave A Reply

Your email address will not be published.