Uttarakhand Tunnel Collapses Rescue Operation : जल्द सुरक्षित बाहर निकल सकते हैं मजदूर
मशीन टूटी, नहीं मिल रहा कोई रास्ता, सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों पर पड़ी मौसम की मार
देहरादून
उत्तराखंड सिलक्यारा सुरंग (Uttarakhand Tunnel Collapses Rescue Operation) में फंसे 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है. मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा. उम्मीद है कि यह सभी जल्द निकल जाए। अभी तक मौसम परेशानी खड़ी कर रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे के लिए बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। ऐसे में यदि बारिश लगातार होती रही तो बचाव कार्य में परेशानी आ सकती है।
41 मजदूरों को फंसे आज 17 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही है। अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि उनको बहुत जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। लेकि रेस्क्यू के बीच में एक के बाद एक परेशानियां आ रही हैं। पहले ड्रिलिंग के लिए लाई गई अमेरिकी मशीन टूट गई और अब मौसम की मार परेशान कर रही है।