Uttarakhand Tunnel Collapses Rescue Operation पर एमडी महमूद अहमद दी जानकारी
एमडी महमूद अहमद ने कहा है कि एसजेवीएनएल द्वारा वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। कुल 86 मीटर में से 44 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। टीएचडीसी ने आज 7वां विस्फोट किया है
उत्तरकाशी
उत्तराखंड सिलक्यारा सुरंग (Uttarakhand Tunnel Collapses Rescue Operation) में फंसे 41 मजदूरों को लेकर नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के एमडी महमूद अहमद ने कहा है कि एसजेवीएनएल द्वारा वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है। कुल 86 मीटर में से 44 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है। टीएचडीसी ने आज 7वां विस्फोट किया है । इसलिए , हमें 1.5 मीटर और फायदा हुआ है। जैसा की आप सब देख रहे है काम लगातार जारी है। हमने अपने विभिन्न विकल्पों में से किसी को भी नहीं रोका है। जहां तक मलबे के माध्यम से क्षैतिज ड्रिलिंग का सवाल है, सुरंग के अंदर जो किया जा रहा है वह 55.3 मीटर तक पूरा हो गया है। हम यह कर रहे हैं मैन्युअल उत्खनन के माध्यम से। उसके बाद, हम डी-मकिंग करते हैं। पाइप पुशिंग इसके बाद होती है शायद हमें 5-6 मीटर और की आवश्यकता होगी। अब हम छोटे लंबे पाइपों में पुश कर रहे हैं। हम देर शाम तक अच्छी खबर की उम्मीद कर रहे हैं।
अभी तक मौसम परेशानी खड़ी कर रहा है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे के लिए बारिश और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। ऐसे में यदि बारिश लगातार होती रही तो बचाव कार्य में परेशानी आ सकती है। 41 मजदूरों को फंसे आज 17 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही है। अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि उनको बहुत जल्द सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। लेकि रेस्क्यू के बीच में एक के बाद एक परेशानियां आ रही हैं। पहले ड्रिलिंग के लिए लाई गई अमेरिकी मशीन टूट गई और अब मौसम की मार परेशान कर रही है।