विवादों में LUCKNOW KGMU में नर्सिंग भर्ती परीक्षा: प्रश्न पत्र वायरल, शुरू हुई जांच

आगरा में प्रश्न पत्र लेकर 14 अभ्यर्थी घर चले गए, परीक्षा केंद्र काली सूची में डाला

0 95

लखनऊ। KGMU में नर्सिंग भर्ती परीक्षा लगातार विवादों में घिरती जा रही है। परीक्षा के बाद अब प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस सूचना से हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में KGMU प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच कमेटी गठित कर दी है। फिलहाल जांच कमेटी को सोशल मीडिया में प्रश्न पत्र वायरल होने जैसे कोई सुबूत अभी तक नहीं मिले हैं। इससे पहले सोमवार को राज्यपाल से शिक्षक भर्ती में आने वाले एक्सपर्ट के नाम सार्वजनिक होने की भी शिकायत की गई। इस मामले पर केजीएमयू से जवाब मांगा गया है।
KGMU में बीते रविवार को नर्सिंग के करीब 1200 पद के लिए परीक्षा हुई। इसमें करीब 55 हजार अभ्यर्थियों ने प्रदेश के पांच जिलों आगरा, ग्रेटर नोएडा, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ के 134 केंद्रों पर परीक्षा दी। सोमवार को प्रश्न पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने की शिकायत मिली। परीक्षा में गड़बड़ी का KGMU प्रशासन ने खंडन किया है। प्रशासन का दावा है कि परीक्षा कड़े पहरे में हुई है। किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
KGMU प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि नर्सिंग परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने प्रश्न पत्र व्हाट्सऐप पर वायरल होने की अफवाह उड़ाई थी। इस मामले को KGMU प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई। अभी किसी भी प्रकार के तथ्य सामने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। शिकायत की पुष्टि के बाद विधिक कार्रवाई कराने से भी KGMU प्रशासन गुरेज नहीं करेगा।
डॉ. सुधीर ने बताया कि नर्सिंग की भर्ती परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह के अंत तक आने की उम्मीद है। उसके बाद शैक्षिक व अनुभव प्रमाण-पत्रों की जांच होगी। उसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
शिक्षक भर्ती में आने वाले एक्सपर्ट के नाम सार्वजनिक होने पर सोमवार को राज्यपाल से शिकायत हुई थी। राजाजीपुरम निवासी अनिता सिंह ने राज्यपाल से शिकायत की थी। कहा था कि एक्सपर्ट के नाम पहले से सभी को पता थे। उनकी ओर से साक्षात्कार की तिथि से दो दिन पहले इन नामों की सूची के साथ राज्यपाल को शिकायत की गई है। इस मामले पर KGMU से जवाब मांगा गया है।

आगरा में प्रश्न पत्र लेकर 14 अभ्यर्थी घर चले गए, परीक्षा केंद्र काली सूची में डाला

KGMU नर्सिंग भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र के वायरल होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। मामले की जांच STF कर रही है। भर्ती परीक्षा की बुकलेट (प्रश्न पत्र) लेकर 14 अभ्यर्थी घर चले गए। ये सभी आगरा के एक केंद्र पर परीक्षा दे रहे थे। बुकलेट सोशल मीडिया पर वायरल होने पर KGMU प्रशासन ने परीक्षा केंद्र को काली सूची में डाल दिया है।
परीक्षा के एक दिन बाद यानी सोमवार सुबह कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद के ई-मेल पर बुकलेट व्हाट्सऐप पर वायरल होने की शिकायत मिली। कुलपति ने तुरंत STF को सूचना दी। बुकलेट की गिनती हुई, जिसमें आगरा कॉलेज की लॉ फैकल्टी केंद्र में बुकलेट कम मिली। इसके बाद STF ने सेंटर के अभ्यर्थियों को चिह्नित किया।
KGMU प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक परीक्षा के बाद सभी अभ्यर्थियों को OMR शीट के साथ प्रश्न पत्र भी जमा करना था। आगरा कॉलेज की लॉ फैकल्टी में परीक्षा देने वाले 14 अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र जमा नहीं किए और चुपचाप लेकर घर चले गए थे। इसकी जानकारी पर STF को सूचना दी गई। जांच एजेंसी की सख्ती के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र जमा कर दिया है। बाकी अभ्यर्थियों से प्रश्न पत्र जमा करने के लिए कहा गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.