LUCKNOW के निजी अस्पताल में छापा: नहीं मिले MBBS, आयुष डॉक्टर कर थे इलाज

कई खामियां मिलने पर निजी अस्पताल संचालक से मांगा जवाब

0 26

लखनऊ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को खदरा के बंधा रोड स्थित निजी अस्पताल में अचानक छापेमारी की। मरीज के परिजनों ने शिकायत की थी। छापेमारी के दौरान अस्पताल में चार मरीज भर्ती मिले। इनका इलाज आयुष के डॉक्टर कर रहे थे। वहीं मेडिकल स्टोर पर कोई फार्मासिस्ट नहीं था। डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल में कई खामियां मिलने पर संचालक के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मरीज के उपचार व भुगतान से जुड़े दस्तावेज तलब किए हैं। मरीज के तीमारदारों ने इस अस्पताल के खिलाफ इलाज में लापरवाही और अधिक शुल्क लेने की शिकायत सीएमओ कार्यालय में दर्ज कराई थी।
सीतापुर के महोली निवासी विशाल मिश्रा के हाथ में सड़क हादसे में चोट लगने से फोड़ा बन गया था। सीतापुर में फायदा न होने पर डॉक्टरों ने ट्रॉमा रेफर किया था। यहां पर बेड न मिलने पर किसी दलाल ने खदरा के इस निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां मरीज करीब तीन हफ्ते तक भर्ती रहा।
मरीज के चाचा आशीष के मुताबिक अस्पताल प्रशासन ने उपचार के नाम पर करीब एक लाख रुपये ले लिए, लेकिन कोई बिल नहीं दिया। नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया कि तीमारदारों की शिकायत पर अस्पताल पहुंचे तो वहां पर कोई भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं मिला। फार्मासिस्ट भी मौजूद नहीं था। इसके अलावा कई अन्य खामियां मिलने पर संचालक के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। मरीज के इलाज से जुड़े दस्तावेज मांगे गए हैं। नोटिस का जवाब मिलने व जांच पूरी होने पर अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.