LUCKNOW: KGMU के गांधी वार्ड में स्टाफ नर्स ने की अभद्रता, तीमारदारों का हंगामा
कुलपति ने जांच कराकर दिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश
लखनऊ। KGMU के गांधी वार्ड में डॉक्टर की सलाह के बावजूद स्टाफ ने मरीज को समय पर इंजेक्शन नहीं लगाया। जब इंजेक्शन लगाने की गुजारिश की गई तो स्टाफ ने अभद्रता कर डाली। यह आरोप लगाते हुए तीमारदारों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर अधिकारी व कर्मी पहुंचे और समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। तीमारदारों ने मामले की शिकायत कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद से की है। कुलपति ने इस मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।
17 नवम्बर को गोंडा निवासी सत्य प्रकाश की तबीयत बिगड़ गई। परिवारीजन मरीज को लेकर KGMU पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने मरीज को गांधी वार्ड-3 में भर्ती कर लिया। वह बेड नंबर 34 पर भर्ती हैं। बुधवार को सुबह मरीज को इंजेक्शन लगना था। परिवारीजनों ने ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स से इंजेक्शन लगाने की गुजारिश की। आरोप हैं कि स्टाफ नर्स खफा हो गईं। परिवार के सदस्य ओकार का आरोप है कि नर्स मरीज के बेड़ तक आई। मरीज व परिवारीजनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। बिना इंजेक्शन लगाए चली गई। तीमारदारों ने पूरा मामला जानने की कोशिश की। पर नर्स ने उनकी एक न सुनी। घंटों बाद जब मरीज को इंजेक्शन नहीं लगा तो दुखी परिवारीजनों ने कुलपति डॉ सोनिया नित्यानंद से लिखित शिकायत की।
प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा मामला है तो उसकी जांच कराई जाएगी। वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जाएगी।