UP: कासगंज महाविद्यालय परीक्षा में वसूली, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश पर परीक्षा केंद्र निरस्त

0 64

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कासगंज जिले के श्रीमती तारा देवी महाविद्यालय म्यासुर पटियाली में चल रही विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाओं में वसूली की शिकायतों की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री के निर्देश पर कुलपति ने महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया है।
महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों से पैसा मांगने संबंधी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मंत्री ने यह कार्रवाई की। उच्च शिक्षा मंत्री ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी पाए जाने पर महाविद्यालय के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति ने दो दिसंबर 2023 एवं उसके बाद होने वाली परीक्षाओं के लिए कुसुमा देवी महाविद्यालय जटायु अशोकपुर अमानपुर (कासगंज) को परीक्षा केंद्र बना दिया है। सभी छात्र-छात्राओं को केंद्र परिवर्तन की सूचना समय से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.