LUCKNOW KGMU का 19वां दीक्षांत समारोह: MBBS टॉपर अक्षिता को मिलेंगे हीवेट समेत 9 गोल्ड मेडल

भारत सरकार के सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रो. अभय करंदीकर होंगे मुख्य अतिथि

0 254

लखनऊ।
KGMU का 19वां दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को आयोजित होगा। संस्थान के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेन्शन सेंटर में आयोजित होने वाले इस समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी प्रो. अभय करंदीकर होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं विशेष अतिथि राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे। अध्यक्षता कुलाधिपति व राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल करेंगी।
इस वर्ष MBBS में टॉप करने वाली छात्रा अक्षिता विश्वनाधा को प्रतिष्ठित हीवेट सहित 9 गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। एक कैश प्राइज भी जीत कर टॉप किया है। दूसरे नंबर पर लिपिका अग्रवाल को भी चांसलर मेडल सहित नौ गोल्ड मेडल, दो बुक प्राइज व एक कैश प्राइज दिया जाएगा। BDS में टॉप करने वाली प्राजंलि सिंह ने 11 गोल्ड मेडल सुरक्षित किये हैं।


KGMU कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने शुक्रवार को ब्राउन हाल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अन्य विद्यार्थियों में MBBS के अक्षर कांत को एक गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इसी प्रकार MD करने वाले विद्यार्थियों में डॉ. नेहा कुमारी को दो मेडल, ऑब्स एंड गाइनी की PG स्टूडेंट डॉ. अनुराधा देओल को दो गोल्ड मेडल, कम्युनिटी मेडिसिन में MD करने वाली डॉ. प्रत्यक्षा पंडित को दो गोल्ड मेडल दिये जायेंगे।
इनके अतिरिक्त MD स्टूडेंट डॉ. बर्निका नाथ, डॉ. पारुल सुहाने, डॉ. साक्षी त्यागी, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, डॉ. रजत चौधरी, डॉ. किसलय कमल, डॉ. हिमांशु मिश्रा, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव, डॉ. सुरभि रामपाल, डॉ. प्रज्जल दास ने एक-एक गोल्ड मेडल सुरक्षित किया है। डॉ. चेतन भट्ट को बेस्ट रेजीडेंट के लिए गोल्ड मेडल, डॉ. दुर्गा सिंह को टॉपर रेजीडेंट के लिए गोल्ड मेडल, डॉ. मोहनलाल जाट डॉ. आस्था यादव को बेस्ट थीसिस के लिए गोल्ड मेडल, डॉ. ईशा मक्कड़, डॉ. शिवांगिनी सिंह, डॉ. आदित्य अग्रवाल, डॉ. अनिकेत रस्तोगी को एक-एक गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। MD फार्माकोलॉजी करने वाले डॉ. अजीत कुमार मिश्रा व फीजियोलॉजी में MD करने वाली डॉ. नबीला निषाद को एक-एक गोल्ड मेडल मिलेगा।
इसके अलावा MS करने वाले विद्यार्थियों में बेस्ट स्टूडेंट के लिए डॉ. प्रियांशी स्वरूप को एक गोल्ड मेडल, नेत्र विज्ञान में MS करने वाली डॉ. रुचि अग्रवाल को बेस्ट थर्ड ईयर जूनियर रेजीडेंट के लिए गोल्ड मेडल, नेत्र विज्ञान में MS करने वाली डॉ. प्राची को बेस्ट सक्सेसफुल स्टूडेंट के लिए गोल्ड मेडल, ऑर्थोपेडिक में MS करने वाले डॉ. मोहम्मद जोहैब अब्बास को बेस्ट थीसिस के लिए गोल्ड मेडल तथा MS ENT करने वाली डॉ. आरती राजपूत ने कैश प्राइज सुरक्षित किया है।
इनके अलावा MDS के विद्यार्थियों में डॉ. एस ऐजिलारासी, डॉ. मोहन चंद्रकांत महाजन, डॉ. ज्योति सोलंकी, डॉ. अन्वेषा कुमार ने एक-एक गोल्ड मेडल सुरक्षित किया है।
नर्सिंग में स्नेहा एंजेल सोलोमन को एक गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है, जबकि MD-MS की थीसिस के लिए डॉ. निकिता दीवान को 30 हजार की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। इसके अतिरिक्त फैकल्टी प्रोफेसर राकेश शुक्ला को डॉ. KB भाटिया गोल्ड मेडल और लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एमिनेंट फैकल्टी मेंबर ऑफ़ मेडिसिन एंड एलाइड सुपर स्पेशलिटी के लिए चुना गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.