सीवर-पीने के पानी को लेकर परेशान हैं मधु विहार वासी, जानें दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता ने क्या दिया आश्वासन

समस्या को दूर करवाने के मिले रणबीर सिंह सोलंकी, अन्य पदा​धिकारियों के साथ साैंपा ज्ञापन, जल्द दूर हो जाएगी समस्या

0 203
नई दिल्ली
मधु विहार के निवासी सीवर और पीने के पानी को लेकर परेशान हैं। आए दिन यहां सीवर ओवर फ्लो हो जाता है। मानसून भी आने वाला है, ऐसे में समस्या और विकराल हो जाएगी। ऐसे में इस समस्या को जल्द दूर करवाने के लिए आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी पदाधिकारियों के साथ दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य अभियंता अनिल कुमार शर्मा से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताई। उन्हें बताया कि कुछ साल पहले यहां सीवर सिस्टम डाला गया था, लेकिन ये कारगर नहीं है। यहां आए दिन सीवर ओवर फ्लो की समस्या बनी रहती है। इस समस्या को दूर करवाने के लिए उन्हें ज्ञापन भी सौंपा गया। मुख्य अभियंता ने पूरे मामले को ध्यान से सुना और जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही माैके पर संबं​धित अधिकारियों को आदेश दिए।

वहीं रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि हमें आश्वासन दिया है ​कि जल्द ही इसे लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सी ब्लॉक गली न 1-2 में छः पाइप छूटी हुई है। गली न 2 व 6 में पिट जर्जर स्थिति में है। गली न 2 में 3 पिट तथा गली न 6 में 3 पिट खराब है, C1 ब्लॉक मकान न 69 के सामने सीवर पाइप लीक है , बी वन ब्लॉक गली न 81 में पिट जर्जर है साथ ही ज्यादातर पीटो की रिपेयरिंग व मरमत की आवश्यकता है। इस बाबत जल बोर्ड के अधिकारी हंसराज मीणा ने निरीक्षण भी किया था लेकिन अभी तक समाधान नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि नई पाइप लाइन का कनेक्शन मैन लाइनों से नहीं जोड़ा गया है। पुरानी का कनेक्शन काटा नहीं गया जिससे जहां तहां पीने के पानी में सीवर का गंदा पानी मिक्स होकर आता है।
आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि मुख्य अभियंता ने उनकी समस्या को गंभीरता से लिया और अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। सोलंकी ने कहा कि मुख्य अभियंता ने उसी समय संबं​धित अधिकारियों को बुलाकर आदेश भी दिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.