Kejriwal model असल में भ्रष्टाचार का माॅडल- वीरेन्द्र सचेदवा

0 45

नई दिल्ली

भाजपा सरकार ने एक बार फिर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। इस पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जांच ऐजेनसी का समन आने के बाद पूरी आम आदमी पार्टी हताशा में है क्योंकि मनीष सिसोदिया एवं संजय सिंह को पूरे जतन के बाद भी जमानत न मिलने के कारण वह यह जानते हैं कि यदि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो गई तो वह बहुत लंबे समय तक जमानत नहीं पा सकेंगे और इसलिये आज उनके नेता एक समान ब्यानबाजी और सोशल मीडिया पोस्ट डाल रहे हैं।

सचदेवा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केजरीवाल के गवर्नेंस माॅडल के नाम पर सारे देश में वोट मांगा पर शायद केजरीवाल के चुनावी राज्यों में प्रचार करने जाने से पहले देश के विभिन्न राज्यों की जनता ने समझ लिया कि केजरीवाल माॅडल असल में भ्रष्टाचार का माॅडल है, अराजकता का माॅडल है और भाई-भतीजावाद का माॅडल है और इसीलिये केजरीवाल माॅडल को पूरी तरह रिजेक्ट कर दिया। जनता न सिर्फ नकार रही है बल्कि नोटा से भी कम वोट देकर उन्हें सिरे से खारिज कर रही है। दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी को देश के किसी भी राज्य में कोई राजनीतिक सफलता या पहचान नहीं मिल पा रही है और अब दिल्ली सरकार में किये भ्रष्टाचार के परिणामों का भय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उनकी पूरी पार्टी को सता रहा है और इसीलिये वह जांच से जुड़ने की बजाय विक्टिम कार्ड खेलकर जनता की संवेदना पाना चाहते हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.