National मांग दिवस पर दिल्ली में उप राजयपाल निवास पर किया प्रदर्शन।

0 204

नई दिल्ली

सैकड़ो मज़दूर, कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर दिल्ली उपराज्यपाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया।  इसमें ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC ) की अखिल भारतीय कमेटी ने मज़दूरों से अपने मांगो को अथॉरिटी के समक्ष उठाने का आह्वान किया है। उसी कड़ी मे दिल्ली में मज़दूर कर्मचरियों ने अपनी मांग उठाई है। विभिन्न क्षेत्र से सैकड़ो श्रमिक उप राज्यपाल निवास पर इक्ट्ठा हुए और जोरदार नारो के साथ अपनी आवाज बुलंद की। इसके बाद में राकेश कुमार (अध्यक्ष, भवन निर्माण संगठन) , प्रेमपाल ( महासचिव, भवन निर्माण संगठन), सुरेश निषाद (उपाध्यक्ष कर्मकार एकता केंद्र) भास्करानंद (सह सचिव, कर्मकार एकता केन्द्र), चंदरप्रकाश प्रमोद, राजू, सरोज , कन्हैया लाल, आदि नेताओं ने सम्म्बोधित किया। सभा को एम चौरसिया (सचिव, एआईयूटीयूसी), हरिश त्यागी (अध्यक्ष, एआईयूटीयूसी) ने मांगे हाशिल करने के लिए जमीनी स्तर पर संगठन निर्माण करने का आह्वान किया। अंत में निर्मल कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यों की टीम मांगो का ज्ञापन उप राजयपाल को दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.