दिल्ली में बढ़ते कोविड के मरिजों की रोकथाम के लिए सरकार सख्त कदम उठाए- भाजपा प्रवक्ता

0 78

नई दिल्ली 

कोविड के केसों की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार जल्द से जल्द कदम उठाए  दिल्ली एवं एन.सी.आर. में कोविड के नये वेरिएंट ने दस्तख दे दी है, रोज़ एक दो नये केस सामने आए है। इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से कहा है की देश के कुछ दक्षिणी राज्यों के बाद अब दिल्ली एवं एन.सी.आर. में कोविड ने वापस प्रवेश कर लिया है अतः दिल्ली सरकार को भी इस पर तत्परता दिखानी चाहिए।

कपूर ने कहा है की दिल्ली वालों के बीच भ्रम की स्थिती है क्योंकि कुछ रिपोर्ट कह रही हैं की यह बच्चों के लिये खतरनाक है तो कुछ के अनुसार जो केस आ रहे हैं उनको आई.सी.यू. की जरूरत पड़ रही है। तो वहीं ऐसी भी चर्चा है की नया वेरिएंट बहुत हल्का है और इससे मरीज सामान्य वायरल बुखार की तरह चार दिन में ठीक हो जाता है।दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से कहा है की सरकार को तुरंत जनता को उचित जानकारी देनी चाहिए।अतः दिल्ली सरकार अविलंब केविड पर जागरुकता वक्तव्य रखे, दिल्ली में कोविड की फ्री टेस्टिंग प्रारम्भ करे, डी.डी.एम.ए. की बैठक बुला कर स्टेजवाइस गाइडलाइंस जारी करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.