राजस्थान में सलामत रहेगा हाथ या बिखर जाएंगी अंगुलियां

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट ने की पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात, बनी बात

0 120
विजय प्रकाश राय/नई दिल्ली
देश में खोई हुई पहचान को फिर से पाने में जुटी कांग्रेस दो बिल्लयों की लड़ाई में बंदर का फायदा पहुंचाने के मूड में नहीं है। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे खींचतान को दूर करने के लिए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दोनों को दिल्ली बुलाया। करीब 4 घंटे तक चली लंबी बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल बाहर आकर मीडिया को कहा कि सब ठीक है। मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

हालांकि दोनाें के हावभाव उनकी बातों से मेल नहीं खा रहे थे। ऐसे मे कांग्रेस अध्यक्ष के साथ राहुल गांधी को भी डर है इन दो बिल्लयों की लड़ाई पार्टी को नुकसान हो सकता है।

कांग्रेस पार्टी जानती है कि भाजपा प्रदेश सरकार को छिनने के लिए हर संभव को​शिश करेगी। वहीं आम आदमी पार्टी भी गुजरात की तरह यहां भी एंट्री कर सकती है। जिसका सीधा नुकसान कांग्रेस को ही होगा। पार्टी की मौजूदा समय के केवल चार राज्यों में सरकार है। ऐसे में राजस्थान हाथ से जाने पर बड़ा नुकसान होगा। यदि राजस्थान हारते है तो इसका नुकसान लोकसभा चुनाव में पड़ सकता है। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस अंदरूनी कलह को कैसे रोकती है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.