Delhi में कांग्रेस की सरकार आने पर सभी कर्मचारी होगें पक्के-लवली

0 46

नई दिल्ली

दिल्ली में सभी कर्मचारी को पक्के करने को लेकर  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के कार्यालय में सफाई कर्मचारी यूनियनों की कोर कमेटी की बैठक में कहा कि दलितों, पिछड़ों, वंचितो, मजूदरों, कर्मचारियों सहित मध्यम व निम्न वर्ग के अधिकारों की लड़ाई और उनकी आवाज कोई उठा रहा है तो हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा के अनुसार पिछड़े और दलित वर्ग को पर्याप्त प्रतिनिधित्व देकर इन्हें देश के विकास में भागीदार बनाना है। उन्होंने बैठक में मौजूद दलित समाज के सभी प्रतिनिधियों से आव्हान किया कि आप आगे बढ़कर संगठन और  पार्टी की नीति विचारधारा के संबध में सुझाव दे सकते है, आपके विचारों को अहमियत देकर हम आपके लड़ाई को हर स्तर पर लड़ेंगे। बैठक का आयोजन कोर कमेटी के सलाहकार पूर्व विधायक श्री जय किशन द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली कांग्रेस प्रभारी श्री दीपक बाबरिया और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एस.सी. विभाग के चेयरमैन श्री राजेश लिलौठिया विशेष अतिथि के रुप में शामिल हुए।

इस बैठक में दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों यूनियनों के प्रतिनिधि सहित सफाई मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राज कुमार धींगान, मलूक चंद बेनिवाल, राजेन्द्र मेवाती, राजेन्द्र भजनी, सतीश टांक, नरेश पिहाल, विनोद संगत, रणवीर चांवरिया, खन्ना ढकौलिया, राम कुमार बिढ़लान अपने सैंकड़ों लोगों के साथ शामिल हुए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी श्री दीपक बाबरिया ने कहा कि 75 वर्षों में जो मजबूत देश कांग्रेस ने बनाया उसकी साख आज खतरे में है, क्योंकि आज देश जिस भाजपा के हाथों में है वो न केवल देश के संसाधनों को बेच रहे है बल्कि देश के गरीब, दलित, पिछड़े, वंचित, मजदूर वर्ग के अधिकारों को संविधान में बदलाव करके छीनने का काम भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में सामाजिक समानता, संघष और अधिकारों देने की मूल आधारशिला बनाई थी

Leave A Reply

Your email address will not be published.