नई दिल्ली
सीसीटीवी कैमरा खुलेगा विवेक बिंद्रा के राज। नोएडा पुलिस ने पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला में विवेक बिंद्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद 25 दिसंबर को नोएडा पुलिस साबूतों को इकट्ठा करने के लिए विवेक बिंद्रा के घर पहुंची और पुलिस ने उनकी सोसायटी में CCTV फुटेज खगले इसी दौरान विवेक बिंद्रा के खिलाफ साबूत जुटाने के लिए पुलिस ने सोसायटी के गार्डों से बातचीत की और मामले से जुड़ी कई जानकारी इकट्ठा की। नोएडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्ट किया। बता दें कि विवेक बिंद्रा की शादी 6 दिसंबर 2023 को यानिका से हुई. इसके बाद 9 दिसंबर को विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले वैभव क्वात्रा ने गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 126 थाने में शिकायत दी थी. फिर 14 दिसंबर 2023 को एक एफआईआर दर्ज हुई. मामला था घरेलू हिंसा का. शिकायत कर्ता के मुताबिक शादी के अगले दिन 7 दिसंबर की सुबह विवेक बिंद्रा की अपनी मां से बहस हो रही थी. इस दौरान उनकी बहन ने बीच-बचाव किया, तो विवेक बिंद्रा ने मारपीट की. शिकायत में कहा गया है कि इस मारपीट से यानिका को काफी चोटें आई हैं. उन्हें कान से सुनाई नहीं दे रहा है. सिर पर भी घाव है, जिसका इलाज चल रहा है.विवेक बिंद्रा’बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड’ के CEO और फाउंडर हैं इसके आलवा वो जाने-माने लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर, कॉरपोरेट ट्रेनर और बिजनेस कोच भी हैं.