Delhi में फ्लो मीटर लगाने के चलते जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

0 81

नई दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इसको लेकर  दिल्ली जल बोर्ड  के अनुसार नरेला यूजीआर की लाइन पर फ्लो मीटर लगाया जाएगा। इस कारण सुबह 10 बजे से 12 घंटे के लिए बंद रहेगा। डीजेबी ने बताया कि सिंघू, सिंगोला, खामपुर, बकोली, हामिदपुर, स्वर्ण जयंती विहार, टिकरी खुर्द गांव और उसके आसपास के इलाकों में कम दवाब के साथ पानी आएगा या पूरी तरह जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। बोर्ड ने लोगों को पानी के भंडारण करने को सलाह दी है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के द्वारा पानी की पाइपलाइन जोड़ने के कारण बुधवार की शाम और बृहस्पतिवार की सुबह जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। बोर्ड के मुताबिक बुडेला, डी-ब्लॉक जनकपुरी, सागरपुर और आसपास का क्षेत्र दिल्ली कैंट (एमईएस), एनडीएमसी क्षेत्र, आरके पुरम, मोतीबाग नानकपुरा, कटवारिया सराय, बेर सराय, वसंत विहार, वसंत एन्क्लेव, शांति निकेतन, वेस्टेंड कॉलोनी, ग्रीन पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, एसडीए, हौज खास, मुनिरका, किसनगढ़, मस्जिद मोठ, महरौली का हिस्सा, आईआईटी, जेएनयू, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क जलाशय के आसपास के इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.