भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकेंगे बंदी- धर्मवीर प्रजापति

सभी जेल अधीक्षकों को प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण कराए जाने की व्यवस्था के निर्देश

0 124

लखनऊ
22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण जेल में बन्द कैदी भी देख सकेंगे। यह जानकारी बउत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने दी है। उन्होंने कहा कि सभी जेल अधीक्षकों को प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण कराए जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री प्रजापति ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के साथ ही जेलों में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कराए जाने के निर्देश दिए थे। इसके पश्चात बंदियों को अपने-अपने वादों की चर्चा से बचने के लिए हनुमान चालीसा एवं सुंदर कांड पुस्तक का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बंदियों द्वारा लगातार हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड पुस्तक की मांग की जा रही है। इसी के तहत गीता प्रेस गोरखपुर से सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा की 50-50 हजार प्रतियां मंगाई गई हैं। जल्द ही सभी जेलों में यह प्रतियां वितरित कराए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.