UP: फार्मासिस्टों ने प्राथमिक उपचार के लिए दवाएं लिखने का मांगा अधिकार, सीएम को भी भेजा ज्ञापन

यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के दूसरे स्थापना दिवस पर कार्यक्रम

0 177

लखनऊ
यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के दूसरे स्थापना दिवस पर फार्मासिस्टों ने दवा लिखने का अधिकार मांगा। मंगलवार को नरही स्थित वन विभाग के मुख्यालय में यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के दूसरे स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि फार्मासिस्टों को मरीजों के प्राथमिक उपचार का अधिकार मिलना चाहिए ताकि फार्मासिस्ट खुद से कुछ दवाएं लिख सकें। फार्मासिस्ट को अधिकारों के साथ अपने ज्ञान को भी अपडेट करना चाहिए।


कार्यक्रम में फार्मेसी व्यवसाय को बढ़ाने, रोजगार सृजन सहित अनेक सामयिक बिंदुओं पर चर्चा हुई। फेडरेशन ने प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मणिंद्र मिश्रा, यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष आदेश कृष्ण ने कहा कि केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार फार्मेसिस्ट पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता डिप्लोमा इन फार्मेसी के साथ दो वर्ष का अनुभव या बैचलर फार्मेसी, फार्मेसिस्ट की शैक्षिक योग्यता को देखते हुए नेशनल हेल्थ पॉलिसी के अनुसार सीएचओ के पदों पर फार्मेसिस्टों की भी तैनाती दी जाए।


पूर्व विधायक लालजी यादव ने कहा कि गांव स्तर पर संचालित अस्पतालों में फार्मासिस्ट अहम जिम्मेदारी निभाते हैं। इन्हें दवा लिखने का अधिकार मिलना चाहिए। फार्मेसिस्ट फेडरेशन के आह्वान पर फार्मेसिस्ट अधिकार दिवस मनाया गया। जिसमें सभी विधाओं के फार्मेसिस्ट, शिक्षक एवं फार्मेसी छात्रों ने अपने अधिकारों पर चर्चा की। इस अवसर पर फेडरेशन की यूथ विंग का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। साथ ही पूरे प्रदेश में फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से डॉ. हरद्वारी लाल राज, संविदा संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार महामंत्री रामशरण राहुल देव मौर्य, अमरेश श्रीवास्तव, अजीत यादव, शालिनी आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर फेडरेशन के संयोजक केके सचान, रिटायर विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान सचिव ओपी सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश सचिव डॉ. पीके सिंह फेडरेशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र संगठन मंत्री अफजल मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.