स्वच्छता सर्वेक्षण में दिल्ली 90वें स्थान पर, जानें क्या है वजह

दिल्ली को किया था पेरिस बनाने का वादा लेकिन आज स्वच्छता सर्वेक्षण में 90वे स्थान पर

0 148

नई दिल्ली 

दिल्ली को केजरीवाल सरकार ने परिस बनाने का वादा किया लेकिन आज वहीं दिल्ली स्वच्छता सर्वेक्षण में 90वे स्थान पर है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचिदेवा ने कहा है कि यह अफसोस की बात है कि आम आदमी पार्टी ने एक साल में 3 लैंडफिल साइटों को साफ करने का वादा किया था, लेकिन दिल्लीवासियों को पूरी तरह से निराश कर दिया क्योंकि जनवरी 2024 में लैंडफिल साइटें उसी स्थिति में थीं, जैसी जनवरी 2023 में थीं जब “आप” ने एमसीडी पर कब्जा कर लिया था।उन्होंने ये भी कहा है कि जैसे लैंडफिल साइटों को साफ करने में यह विफलता पर्याप्त नहीं थी, आज जो स्वच्छ भारत सर्वेक्षण का परिणाम सामने आया है, उसने दिल्लीवासियों को बुरी तरह निराश किया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि आवासीय और बाजार क्षेत्र की सफाई में एमसीडी को असंतोषजनक 59% अंक मिले हैं, जिसका मतलब है कि सड़कों से मुश्किल से 59% कचरा हटाया जाता है।इसी तरह सर्वेक्षण में कहा गया है कि एमसीडी दिल्ली के केवल 71% हिस्से में कचरा संग्रहण करती है, जिससे पता चलता है कि 29% दिल्लीवासी खुली सड़कों पर कचरा फेंकने के लिए मजबूर हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.