डॉ. नागेंद्र सोलंकी हुए ब्रिटिश पार्लियामेंट में सम्मानित, जानें क्यों मिला उन्हें यह सम्मान
ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमन्स के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने दिया सम्मान
नई दिल्ली
कोरोना महामारी में सैकड़ों लोगों को अस्पतालों में भर्ती करवाने सहित अन्य प्रकार से उनकी जान बचाने के लिए वेंकटेश ग्रुप ऑफ स्कूल के फाउंडर चेयरमैन डॉ. नागेंद्र सोलंकी को ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमन्स में प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमन्स के सांसद वीरेंद्र शर्मा ने सम्मानित व्यक्तियों के साथ दिया। इस अवसर पर हंसलो लंदन के पूर्व मेयर दर्शन सिंह ग्रेवाल, एनआरआई एसोसिएशन के अंतरराष्ट्रीय सचिव देवेंद्र त्यागी, अंतरराष्ट्रीय रामलीला समिति महोत्सव के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वेद टंडन और सीबीएसई गवर्निंग बॉडी की मेंबर डॉ. वंदना टंडन सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।