AAP दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेगी

कुछ समय बाद मंडल स्तर पर 2,600 से ज्यादा जगहों पर सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम का आयोजन होगा

0 115

नई दिल्ली

दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि लाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेगी। दिल्ली स्वस्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हर महीने के पहले मंगालवार को सभी विधानसभा के क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ का आयोजन के लिए किया जाएगा। कुछ दिनों में हर वार्ड और मंडस स्थर पर भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सुंदरकांड पाठ में सबको बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सुंदरकांड पाठ के आयोजन के लिए नया संगठन बनाया है। इस संगठन के माध्यम से पूरी दिल्ली में सुनियोजित तरीके से सुंदर कांड पाठ का कार्यक्रम चलाया जाएगा। मंगलवार (16 जनवरी) को दिल्ली की हर विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद संगठन के पदाधिकारियों के साथ भव्य सुंदर कांड के पाठ का आयोजन करेंगे।

सौरभ भारद्वाज का कहा है कि पहले से ही आम आदमी पार्टी के कई विधायकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सुंदर कांड का कार्यक्रम कराया जाता रहा है। कुछ साथी मंगलवार को हनुमान चालीसा भी अपने-अपने क्षेत्रों में कराते हैं, लेकिन अब पार्टी ने तय किया है कि सुंदरकांड पाठ का आयोजन एक तयबद्ध तरीके से पूरी दिल्ली में पार्टी द्वारा किया जाएगा। पार्टी ने इसके लिए एक नया संगठन बनाया है। जब यह कार्यक्रम मंडल स्तर पर होने लगेंगे, तब हर महीने दिल्ली के अंदर 2,600 से ज्यादा जगहों पर सुंदरकांड पाठ का कार्यक्रम होने लगेंगे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.