चौथे समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल , भाजपा ने कहा भगोड़ा

0 152

नई दिल्ली 

गुरूवार को एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री ईडी के समन का पेश नहीं हुए इसे लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ई.डी. के के समन से डरते, बचते, छिपते भाग रहे हैं और आज फिर दिल्ली से बाहर चले गए हैं, उससे यह मानने का कारण मिल गया है कि वह जांच से भाग रहे हैं।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को ईडी का चौथा समन पर पेश ना होगा। शाराब घोटाले में होना बताता है।

सचदेवा ने  मुख्यमंत्री को ईडी के नोटिस पर भगाने पर भागड़ों कहा है। ऐसा लगता है अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि ई.डी. द्वारा की गई जांच से यह स्थापित हो गया है कि वह शराब घोटाले के पीछे मुख्य दिमाग और घोटाले के लाभार्थी हैं। इसलिए अब केजरीवाल जितना संभव हो सके जांच को टालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि देशवासी अब समझ चुके हैं कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में इसका दुष्परिणाम केजरीवाल के सामने आयेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.